24 JUNE
Credit: Instagram
सोनाक्षी सिन्हा अब मिस से मिसेज बन चुकी हैं. एक्ट्रेस ने जहीर इकबाल से परिवार और बॉलीवुड सेलेब्स की मौजूदगी में सिविल मैरिज की.
इस शादी का हिस्सा तमाम बॉलीवुड सेलेब्स बने, जहां हीरामंडी सीरीज की कास्ट भी नजर आई. लेकिन मल्लिकाजान यानी मनीषा कोइराला इस सेलिब्रेशन से गायब दिखीं.
अब इसकी वजह क्या रही ये तो मनीषा ही जानें लेकिन उन्होंने अपनी दुआएं जरूर भेजी हैं, और कपल को विश किया है.
मनीषा ने न्यूली वेडेड कपल सोनाक्षी-जहीर की फोटो पोस्ट की रोमांटिक फोटो पोस्ट की और अपनी फीलिंग्स बयां की.
मनीषा ने लिखा- मैं दुआ करती हूं कि आप दोनों के जीवन में ऐसे अनगिनत अनमोल पल हों जिन्हें आप संजोकर रख सकें.
हर दिन एक दूसरे के प्रति आपके प्यार और प्रतिबद्धता को मजबूत करे…आपके विवाहित जीवन के लिए बहुत शुभकामनाएं.
मनीषा के इस पोस्ट पर फैंस भी कमेंट कर कपल को विश कर रहे हैं और साथ बना रहने की दुआएं दे रहे हैं.
सोनाक्षी-जहीर को बधाई देने ऋचा चड्ढा अपने पति अली फजल के साथ पहुंची थीं, तो वहीं संजीदा शेख अकेले दिखीं.
संजय लीला भंसाली की हीरामंडी सीरीज में मनीषा कोइराला ने मल्लिकाजान का रोल निभाया था, तो वहीं सोनाक्षी सिन्हा फरीदन के कैरेक्टर में थीं.