13 May 2024
Credit: Instagram
संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सेगल ने सीरीज हीरामंडी में आलमजेब का रोल प्ले किया. अपनी एक्टिंग स्किल्स को लेकर वो ट्रोल हो रही हैं.
ट्रोलिंग की वजह से शर्मिन ने इंस्टा पर कमेंट सेक्शन को बंद कर रखा है. इस बीच एक्ट्रेस ने इस जर्नी में उनका साथ देने वालों का शुक्रिया अदा किया है.
शर्मिन ने 10 तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें वो हीरामंडी के को-स्टार्स सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, फरीदा जलाल, अदिति राव हैदरी संग पोज दे रही हैं.
शर्मिन ने कैप्शन में लिखा- हीरामंडी BTS. पिछले 3 साल में कई यादें बनाईं. एक पोस्ट में सब कुछ लाना असंभव है.
कई लोग इस जर्नी में सपोर्टिव और उदार रहे. इस स्पेशल प्रोजेक्ट का हिस्सा होने के लिए सभी का शुक्रिया.
पहली-दूसरी फोटो में शर्मिन पिज्जा एंजॉय कर रही हैं. उनके साथ सोनाक्षी भी मौजूद हैं. एक्ट्रेस ने पिज्जा को बेस्ट फूड बताया है.
एक तस्वीर में शर्मिन फरीदा जलाल संग पोज दे रही हैं. अदित राव हैदरी संग उनका सिस्टरहुड भी दिखा.
वहीं मनीषा कोइराला संग शर्मिन ने फोटो शेयर लिखा- मदरहुड. एक्ट्रेस ने अपनी बहन सिमरन सेगल को बेस्ट पर्सन बताया.
इन सभी फोटोज को शर्मिन ने शेयर तो किया. लेकिन ट्रोल्स के कमेंट्स से बचने के लिए कमेंट सेक्शन को ऑफ किया है.
शर्मिन ने एक इंटरव्यू में कहा था वो ट्रोल्स को खुद पर हावी नहीं होने देतीं. सुकून में रहती हैं. लेकिन ऐसा लगता नहीं है.
शर्मिन ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर करियर शुरू किया था. उन्होंने मलाल फिल्म से एक्टिंग डेब्यू किया था. फिर वो मूवी 'अतिथि देवो भव' में दिखीं.