ब्रिटेन के किंग से अमीर है जो शख्स, उससे मिलने पहुंचीं 'मल्लिकाजान', हीरामंडी पर हुई चर्चा

22 May 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

'हीरामंडी' की मल्लिकाजान यानी एक्ट्रेस मनीषा कोइराला आजकल खूब चर्चा में हैं. अब मनीषा ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की है. 

ऋषि सुनक से मिलीं मनीषा 

मनीषा कोइराला को 'हीरामंडी' में मल्लिकाजान का रोल करने के लिए खूब तारीफें मिली हैं. अब मनीषा ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक से मुलाकात की है. 

नेपाल से आने वालीं मनीषा, यूके और नेपाल की फ्रेंडशिप के 100 साल पूरे होने के सेलेब्रेशन का हिस्सा बनीं. यहां उनकी मुलाकात यूके के पीएम से हुई. 

मनीषा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इस इवेंट की तस्वीरें शेयर कीं. फोटोज में मनीषा, ब्रिटेन के पीएम के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं. 

मनीषा ने फ्लोरल ब्लैक प्रिंटेड साड़ी को ब्लैक फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ टीमअप किया. उन्होंने ब्लैक लग्जरी स्लिंग बैग के साथ लुक को कंप्लीट किया.

संडे टाइम्स की एक हालिया लिस्ट के अनुसार, ऋषि सुनक की कुल संपत्ति करीब 6867 करोड़ रुपये है. वो किंग चार्ल्स से भी ज्यादा अमीर हो गए हैं.

मनीषा ने बताया कि इस इवेंट में उन्हें जो भी लोग मिले उनमें से ज्यादातर ने 'हीरामंडी' देखी है और शो उन्हें पसंद आया. 

मनीषा को नेपाल के बारे में ऋषि सुनक का गर्मजोशी से बात करना बहुत अच्छा लगा. उन्होंने सुनक को एवरेस्ट बेस कैंप की ट्रेकिंग के लिए भी इनवाईट किया. 

संजय लीला भंसाली के शो 'हीरामंडी' में मनीषा ने मल्लिकाजान का किरदार निभाया है. इस रोल में उनके काम की क्रिटिक्स और जनता ने खूब तारीफ की है.