काम को तरसा एक्टर, करण जौहर की गाड़ी के पीछे भागा, फिल्म मिली पर नहीं चमकी किस्मत

10 जून 2024

क्रेडिट: सोशल मीडिया 

'हीरामंडी' में ताजदार बलोच का रोल करने वाले ताहा शाह की खूब तारीफ हुई है. अब उन्होंने बताया है कि उन्हें करण जौहर ने कैसे चांस दिया था. 

ताहा शाह का स्ट्रगल 

ताहा ने बताया कि उनके लिए एक्टिंग का सफर कभी आसान नहीं रहा. वो एक बार सिर्फ ऑडिशन के चांस के लिए करण जौहर की कार के पीछे भागे थे. 

'द वीक' से बातचीत में ताहा ने बताया कि करण ने उन्हें पीछे भागते देखा तो कार रोकी और उन्हें पानी पिलाया. 

ताहा ने बताया, 'उन्होंने अगले दिन धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'गिप्पी' के ऑडिशन के लिए मुझे बुलाया.' 

2013 में आई इस फिल्म में ताहा को बड़ा किरदार मिला था. मगर उन्होंने बताया कि इस फिल्म के बाद भी उनका करियर नहीं बना. 

ताहा ने 2011 में फिल्म 'लव का द एंड' में डेब्यू किया था. इसमें उनके साथ श्रद्धा कपूर थीं. ये यश राज फिल्म्स की एक कंपनी Y-Films की फिल्म थी. 

यश राज फिल्म्स ने ही 2010 में 'बैंड बाजा बारात' से रणवीर सिंह को लॉन्च किया था. ताहा ने खुद से एक साल पहले लॉन्च हुए रणवीर की खूब तारीफ की. 

उन्होंने जी5 की वेब सीरीज 'ताज' समेत काई प्रोजेक्ट्स में काम किया. मगर उन्हें अब जाकर 'हीरामंडी' से फेम हासिल हुआ है.