16 OCT
Credit: Social Media
बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. हेमा मालिनी 76 साल की हो गई हैं.
बर्थडे गर्ल हेमा मालिनी ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. लेकिन उनकी फिल्मों के साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी हमेशा चर्चा में रही.
दरअसल, हेमा मालिनी ने साल 1980 में शादीशुदा एक्टर धर्मेंद्र संग घर बसाया था, जिस वजह से उनकी शादी सालों बाद भी सुर्खियों में रहती है. मगर शादी के बाद भी हेमा पति से अलग दूसरे घर में रहती हैं.
Lehren को दिए एक पुराने इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने खुद इस बात का खुलासा किया था. हेमा मालिनी ने बताया था कि धर्मेंद्र अब अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर और बच्चों संग रहते हैं और वो दूसरे घर में रहती हैं.
पति से अलग रहने पर हेमा ने कहा था- कोई भी ऐसा नहीं चाहता है. ये ऑटोमेटिकली हो जाता है और आपको फिर उसे स्वीकार करना पड़ता है.
'हर महिला चाहती है कि वो अपने पति और बच्चों के साथ नॉर्मल जिंदगी जिए. लेकिन कई बार स्थिति ऐसी नहीं होती.' धर्मेंद्र की बात करें तो वो अपने फॉर्महाउस में रहते हैं. शूट के लिए ही मुंबई आते हैं.
बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी को 44 साल हो गए हैं. लेकिन अब तक एक्टर की दोनों पत्नियों के बीच की दूरी खत्म नहीं हो पाई है.
प्रकाश कौर और हेमा मालिनी कभी भी एक साथ नजर नहीं आई हैं. लेकिन हेमा ने बताया था कि एक बार वो धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के सामने से गुजरी थीं.
हेमा ने अपनी बायोग्राफी में बताया था कि धर्मेंद्र संग शादी के बाद वो कभी पर्सनली तो प्रकाश कौर से नहीं मिलीं, लेकिन पब्लिक प्लेस में एक बार वो उनके सामने से गुजरी थीं.
प्रकाश कौर से दूरी बनाए रखने पर हेमा ने अपनी किताब में लिखा था- मैं किसी को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थी. मैंने कभी उनके बारे में बात नहीं की.