7 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी शुरुआत से ही फैंस की फेवरेट रही है. दोनों की दो बेटियां हैं ईशा और अहाना देओल. सालों पहले हेमा ने बताया था धर्मेंद्र कैसे पिता है.
हेमा मालिनी ने सिमी ग्रेवाल संग एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि धर्मेंद्र अपनी बेटियों के साथ स्ट्रिक्ट हैं. उन्होंने कहा था कि धर्मेंद्र पुराने ख्यालों के इंसान हैं.
ये उस समय की बात है जब ईशा 17 और अहाना 14 साल की थीं. हेमा ने कहा था, 'जब भी वो बॉम्बे आते हैं, वो बच्चों से जरूर मिलते हैं और उनकी पढ़ाई के बारे में जरूर पूछते हैं.'
'कपड़ों को लेकर वो बहुत ध्यान रखते हैं. वो उन्हें हमेशा सलवार कमीज में देखना चाहते हैं. जब भी वो घर आने वाले होते हैं मेरी बेटियां सलवार कमीज पहनकर बैठ जाती हैं.'
हेमा ने ये भी कहा था कि धर्मेंद्र बहुत दकियानूसी और पारंपरिक सोच वाले इंसान हैं. उन्होंने कभी एक्ट्रेस को स्टेज परफॉरमेंस देने हुए भी नहीं देखा है. वो कहते हैं कि हेमा स्टेज पर अलग इंसान बन जाती हैं.
हेमा ने बताया था कि धर्मेंद्र नहीं चाहते कि उनकी बेटियां फिल्म इंडस्ट्री में आएं. इस इंटरव्यू में ईशा देओल भी मौजूद थीं. उन्होंने बताया था, 'वो हमें लेकर बहुत पोजेसिव हैं.'
ईशा ने आगे कहा था, 'वो कहते हैं बेटा तुम्हें घर पर ही बैठना है. वो हमें ज्यादा बाहर भी नहीं जाने देते. मां की वजह से हम स्पोर्ट्स वगैरह खेल लेते हैं.'
'वो हमारे इंटर-स्टेट स्पोर्ट्स इवेंट के भी खिलाफ रहते हैं. वो बहुत चिंता करते हैं और प्रोटेक्टिव हैं. उन्हें नहीं पसंद कि हम स्लीवलेस टॉप या शॉर्ट्स पहनें. तो जब भी वो घर आते हैं हम सलवार कमीज पहनते हैं.'