3 जनवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने आज अपनी मां को याद किया है. हेमा की मां जया चक्रवर्ती एक कॉस्टयूम डिजाइनर और प्रोड्यूसर हुआ करती थीं.
हेमा मालिनी ने मां के जन्मदिन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. एक्ट्रेस ने बताया कि आज वो जो भी हैं मां जया की बदौलत हैं. एक्ट्रेस ने मां संग अपनी क्यूट फोटो भी शेयर की है.
तस्वीर में हेमा को भरतनाट्यम् की कॉस्टयूम और ज्वेलरी पहने देखा जा सकता है. वो मां को पकड़कर खड़ी हैं. इसके साथ ही उन्होंने मां की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो भी शेयर की है.
पोस्ट के कैप्शन में हेमा ने लिखा, 'ये साल का वो दिन है जो मेरे दिल के बेहद करीब है. मेरी प्यारी मां का जन्मदिन, जिसे मनाने से मैं कभी नहीं चूकती.'
'उन्होंने मेरे लिए जो कुछ भी किया उसका शुक्रिया अदा करती हूं. उनकी पर्सनैलिटी कमाल थी और वो जिससे मिलती थीं अच्छा बॉन्ड बना लेती थीं. भले ही वो इंडस्ट्री में हो या फिर उससे बाहर.'
अंत में हेमा मालिनी ने लिखा, 'इन्हीं चीजों ने मेरे करियर को राह दी और मुझे वो बनाया जो मैं हूं. थैंक यू अम्मा. मैं आपसे प्यार करती हूं.' हेमा की ये पोस्ट वायरल हो गई है.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो हेमा मालिनी को पिछली बार फिल्म 'शिमला मिर्ची' में देखा गया था. इसमें उनके साथ राजकुमार राव और रकुल प्रीत सिंह थे.