29 JAN
Credit: instagram
एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन हेमा मालिनी प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने पहुंची हैं.
हेमा ने मौनी अमावस्या के मौके पर त्रिवेणी संगम नदी में डुबकी लगाई. वो भगवा कपड़ों में घाट पर नजर आईं.
यहां उन्होंने ANI से बातचीत में कहा कि महास्नान के शुभ अवसर पर मुझे स्नान करने का मौका मिला, मेरे साथ स्वामी अवधेशानंद जी भी मौजूद रहे.
ये मेरा सौभाग्य है. यहां करोड़ों लोग आए हुए हैं, मुझे भी इस बीच स्थान मिल पाया संगम में जाने का, धन्यवाद.
एक वीडियो भी सामने आया जहां हेमा के साथ संगम में बाबा रामदेव और कई साधु भी खड़े नजर आए.
बाबा रामदेव बार-बार नदी में स्नान करते वक्त बालों को झटकारते हुए दिखे. एक बार तो उनके बालों से पीछे खड़े बाबा भी नहा गए.
रामदेव ने अपने लंबे बालों को झटका दिया, जो पीछे खड़े साधु बाबा पर पड़े. ये देखकर हेमा भी अपनी हंसी रोक नहीं पाईं. वो खिलखिलाती दिखीं.