10 Nov 2024
Credit: Hema Sharma
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में देश की 'वायरल भाभी' उर्फ हेमा शर्मा ने अपने डांस से गर्दा उड़ाया. शो से पॉपुलैरिटी भी हासिल की.
पर रियल लाइफ में हेमा काफी संघर्ष कर रही हैं. टफ और चैलेंजिंग फेज देख रही हैं. गहने बेचकर वो अपना गुजारा कर रही हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में हेमा ने बताया कि शो करने के बावजूद वो मुश्किल से गुजारा कर पा रही हैं. घर का किराया भरने तक के उनके पास पैसे नहीं हैं.
"लोगों को लगता है कि मेरी लाइफ बिग बॉस के बाद बदल गई है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. डेढ़ दिन पहले मुझे पता चला था कि मेरा सिलेक्शन बिग बॉस में हो गया है. मेरे पास उस समय सिर्फ 50 हजार रुपये थे."
"मुझे डर था कि मेरे बच्चों के साथ मेरे पीछे क्या होगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने के बावजूद मैं महीने के 50-60 हजार रुपये ही कमा पाती थी."
"पति से अलग होने के बाद मैंने अपनी सारी जिम्मेदारियां खुद उठाईं. बच्चों की पढ़ाई से लेकर खाने, बिजली के बिल तक भरे. बिग बॉस में जाने से पहले मैंने लोगों से मदद मांगी, किसी ने नहीं की."
"मैंने अपना एटीएम कार्ड और गोल्ड ईयररिंग बेटे को दिए, जिन्हें मेरे पीछे बेचकर वो गुजारा कर सके. शो के लिए कोई कपड़े नहीं खरीदे. 12 दिन 3 नाइटीज में निकाले."
"सारा ने मुझे अपना काफ्तान दिया, जब मैंने उसको कहा कि मेरे पास कपड़े नहीं हैं. एक्स पति गौरव सक्सेना जो मुझपर आरोप लगा रहे हैं, उनसे कोई पूछे कि वो पिछले 7 महीने से 35 हजार किराया जो भेज रहे थे वो उन्होंने देना बंद क्यों कर दिया."
"मैंने अपने सोने के ईयररिंग्स बेचे हैं, जिनसे मुझे एक लाख 37 हजार रुपये मिले. मैंने किराया दिया, खाना खरीदा और बिजली का बिल भरा है."