22 OCT
Credit: Instagram
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एक्ट्रेस हेमा शर्मा बीते वीकेंड का वार बिग बॉस 18 से एविक्ट हो चुकी हैं. उनकी रियलिटी शो में छोटी जर्नी रही.
फैंस के बीच वायरल भाभी के नाम से फेमस हेमा ने इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की.
हेमा की दो बार शादी टूटी है. उन्होंने दोनों ही शादियों को जिंदगी की सबसे बड़ी भूल बताया है. दोनों शादियों से हेमा का एक-एक बेटा है.
हेमा ने कहा- मैं बहुत आत्मनिर्भर हूं, अगर कोई मुझे ताना मारेगा तो बर्दाश्त नहीं करूंगी. मैंने जिंदगी में ढेर सारी परेशानियां देखी हैं.
मैं परिवार के खिलाफ गई हूं, गलत फैसले लिए हैं. उन्हें मैं कबूलती हूं. नहीं चाहती हूं दूसरे लोग भी वो गलतियां करें. मैंने दो बार शादी की.
मुझे दोनों ही शादियों में नहीं पड़ना चाहिए था. इसे मैं गलती के तौर पर देखती हूं. मैंने जिंदगी में गलत लोगों को चुना.
अब मुझे अपना वर्तमान और भविष्य अच्छा बनाना है. जिंदगी की परेशानियों ने ही मुझे अपनी लाइफ की वैल्यू करना सिखाया है.
हेमा का कहना है वो सेल्फ मेड वुमन हैं. उनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड या गॉडफादर नहीं रहा. वो जिद्दी हैं, निजी जिंदगी में परेशानियां झेलीं, लेकिन रुकी नहीं.
हेमा ने मूवी यमला पगला दीवाना फिर से, वन डे, दबंग 3 में छोटे-मोटे रोल किए हैं. वो टीवी शोज और वेब शो इंस्पेक्टर अविनाश में नजर आई हैं.