23 अगस्त 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सोनाक्षी सिन्हा का बांद्रा स्थित आलीशान घर सेल पर है. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर इस घर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बताया गया था कि इसे बेचा जा रहा है.
कुछ साल पहले सोनाक्षी सिन्हा ने इस खूबसूरत सी-फेसिंग अपार्टमेंट को खरीदा था. 2023 में उन्होंने पहली बार इसकी फोटोज शेयर की थीं.
यही वो घर है जिसमें सोनाक्षी सिन्हा ने अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर जहीर इकबाल से शादी की थी. सभी के मन में सवाल है कि आखिर क्यों सोनाक्षी अपने इस घर को बेच रही हैं?
ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाक्षी का अपने घर को बेचने का फैसला पति जहीर से जुड़ा हुआ है. जहीर का परिवार कन्स्ट्रक्शन बिजनेस में हैं.
खबर है कि सोनाक्षी सिन्हा ने एक बिल्डिंग में बड़ा अपार्टमेंट खरीदा है, जिसे उनके पति जहीर इकबाल बना रहे हैं. वहीं उनके पुराने घर की कीमत 25 करोड़ रुपये लगाई गई है.
सोनाक्षी सिन्हा शादी से पहले अपने पेरेंट्स शत्रुघ्न और पूनम सिन्हा संग उनके घर एन रहती थीं. ऐसे में वो अपने इस घर का इस्तेमाल वर्क मीटिंग्स के लिए कर रही थीं.
4200 स्क्वायर फुट में फैले इस 4 BHK अपार्टमेंट को एक्ट्रेस ने दो बेडरूम वाले स्पेस में तब्दील करवाया था. इसमें एक आर्ट स्टूडियो, योगा एरिया और वॉक-इन वॉर्डरोब भी है.
11 अगस्त को सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर इस घर में की पार्टी की फोटो शेयर की थी. यहां उनके और जहीर के साथ एक्टर अली फजल और ऋचा चड्ढा नजर आए थे.
इन दिनों सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल छुट्टियां मना रहे हैं. एक्ट्रेस लगातार पति संग खिंचीं रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं.