2 जनवरी 2025
फोटो सोर्स: गेटी इमेज/X
चीनी एक्ट्रेस Zhao Lusi को अपने नेटफ्लिक्स शो 'हिडन लव' की वजह से दुनियाभर में अलग पहचान मिली है. हालांकि अब एक्ट्रेस अपनी हेल्थ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं.
कुछ दिन पहले Zhao Lusi की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें उन्हें व्हीलचेयर पर बैठे देखा गया था. खबर थी कि एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
अब एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए शोषण और मेंटल हेल्थ इश्यू का सामना करने पर बात की है. Zhao ने बताया कि उनका वजन 36.7 किलो तक लुढ़क गया था. अब अपने पेरेंट्स की मदद से वो ठीक हो रही हैं.
Zhao Lusi के एक करीबी दोस्त ने उनकी कंपनी के एक सदस्य पर एक्ट्रेस का शोषण करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि इसके बारे में जानते हुए भी बाकी लोगों ने इसे नजरअंदाज किया.
1 जनवरी को Zhao Lusi ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट के जरिए अपनी आपबीती सुनाई थी. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में शोषण झेल रहे पीड़ितों को चुप करवाया जाता है.
एक्ट्रेस ने कहा कि इसकी वजह से शोषण करने वाले और ताकतवर होते हैं. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि मेडिकल प्रोफेशनल के अलावा किसी को भी इस बात का निर्णय करने का हक नहीं होना चाहिए कि आपका ट्रॉमा कितना गंभीर है.
Zhao Lusi ने बताया कि उनका शोषण करने वाले ने उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी थी. इसके अलावा शख्स ने उनके खिलाफ अफवाहें भी फैलाईं.
एक्ट्रेस के मुताबिक, ब्लैकमेल, इमोशनल मैनिपुलेशन और धमकियों का उनकी मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ा था. मेंटल हेल्थ के साथ-साथ उन्होंने फिजिकली भी स्ट्रगल किया और उनका वजन घटकर 37 किलो हो गया था.
Zhao Lusi की आपबीती सुनने के बाद फैंस उनके सपोर्ट में खड़े हो गए हैं. एक्ट्रेस फिलहाल अपनी हेल्थ पर फोकस कर रही हैं. उन्होंने काम से दूरी बना ली है.