एक्ट्रेस के कमेंट से करण जौहर को लगी मिर्ची, फिल्में देना किया बंद, बोलीं- कॉल ही...

7 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

करण जौहर बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर हैं. उनकी फिल्मों में कई लोग काम करना चाहते हैं. हालांकि कई बार अपने बर्ताव और मूड को लेकर भी किस्से सामने आते हैं.

हिमानी शिवपुरी ने सुनाया किस्सा

अब सीनियर एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने करण जौहर से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनका एक 'बिंदास' कमेंट प्रोड्यूसर को बुरा लग गया था.

हिमानी ने बताया कि फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के शूट के आखिरी दिन उन्होंने करण जौहर से मस्ती में एक बात कह दी थी. इसके बाद उन्हें प्रोड्यूसर से फिल्में मिलनी बंद हो गईं.

सिद्धार्थ कन्न संग बातचीत में हिमानी ने कहा, 'लास्ट के दौरान करण जौहर मेरे पास आए और उन्होंने कहा- हिमानी जी आपके साथ काम करना बहुत अच्छा था. आप मेरी लकी मैस्कॉट हो.'

'मैंने कहा- प्लीज अगली बार मुझे अच्छा रोल देना. उन्होंने कहा- हां, हिमानी जी.' एक्ट्रेस ने आगे बताया कि एक स्क्रीनिंग ओर वो डायरेक्टर निखिल आडवाणी से मिली थीं.

'निखिल ने उन्हें बताया कि 'कल हो न हो' बनाई जा रही है और वो चाहते हैं एक्ट्रेस उसमें काम करें. हिमानी ने कहा, 'यश चोपड़ा वहीं खड़े थे तो मैंने उनसे साइनिंग अमाउंट मांगा.'

'उन्होंने मुझे एक डॉलर दिया. मैंने अपने सेक्रेटरी से कहा कि उन्हें निखिल से मिलना चाहिए, क्योंकि मेरी मुलाकात उनसे हुई थी और उनके पास मेरे लिए एक रोल है.'

'लेकिन जब उनकी मुलाकात हुई तो कहा गया कि ऐसा कोई रोल नहीं है. फिर धर्मा की और भी फिल्में आईं, मुझे कॉल ही नहीं किया गया. तो मैं सोचती रह गई कि आखिर हुआ क्या है.'

हिमानी शिवपुरी ने बताया कि बाद में करण जौहर से उनकी मुलाकात हुई थी. दोनों एक अवॉर्ड शो के दौरान मिले, जहां उन्होंने प्रोड्यूसर से पूछा कि आखिर माजरा क्या है.

वो बोलीं, 'करण ने मुझे कहा कि हिमानी जी वो रोल आपके लिए अच्छा नहीं था. आपके लायक रोल होगा तो मैं तब बुलाऊंगा आपको. तब मुझे एहसास हुआ कि मेरी बात शायद लग गई.'

हिमानी ने कहा वो सब वहीं खत्म हो गया. इसका बुरा उन्हें लगता है, क्योंकि फिल्मों में उन्हें मजा आता था. एक्ट्रेस को अब टीवी शो 'हप्पू की उलटन पलटन' में देखा जा रहा है.