'यारियां' फेम हिमांश कोहली ने रचाई शादी, दुल्हन के चेहरे से उठाया पर्दा, वायरल हुईं फोटोज

12 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली की शादी हो गई है. एक्टर ने दिल्ली में अपनी दुल्हन संग सात फेरे लिये. इस शादी में एक्टर के परिवार संग करीबी मौजूद थे. 

हिमांश कोहली ने रचाई शादी

हिमांश कोहली की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. तस्वीरों में एक्टर ने अपनी दुल्हन के दीदार भी फैंस को करवा दिए हैं.

सोशल मीडिया पर हिमांश कोहली की शादी की तस्वीरें वायरल हो गई हैं. एक्टर को पत्नी संग खुशी से हंसते-मुस्कुराते देखा जा सकता है.

हिमांश और उनकी नई दुल्हन को फैंस से ढेरों बधाइयां और दुआएं मिल रही हैं. फैंस एक्टर की खुशी में शामिल होकर उनपर और उनकी पत्नी पर प्यार लुटा रहे हैं.

हिमांश कोहली की शादी दिल्ली में परिवार और करीबियों के बीच हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमांश ने अरेंज मैरिज की है. कुछ सालों पहले एक्टर, सिंगर नेहा कक्कड़ संग रिश्ते में थे.

एक्टर ने अपनी पत्नी का चेहरा और पहचान शुरुआत से ही छुपाई हुई थी. शादी की तस्वीरों में हिमांश ने पत्नी के चेहरे से पर्दा हटा दिया है, लेकिन उन्होंने अभी भी उनका नाम नहीं बताया है.

तस्वीरों में दूल्हा हिमांश कोहली नाचते और सेहरा बांधकर रस्मों को निभाते देखा जा सकता है. एक्टर को फिल्म 'यारियां' से बॉलीवुड में फेम मिला था.