धर्म की खातिर तोड़ा रिश्ता, चंद महीनों में Ex की जिंदगी में आई मिस्ट्री गर्ल, टूटा एक्ट्रेस का दिल!

28 June 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस 13 में बनी जोड़ी हिमांशी खुराना और आसिम रियाज अब साथ नहीं हैं. 3 साल डेटिंग के बाद उनका रिश्ता टूटा.

आसिम से नाराज हिमांशी?

धर्म की खातिर दोनों अलग हुए थे. हिमांशी संग ब्रेकअप के कुछ महीनों बाद आसिम ने इंस्टा पर मिस्ट्री गर्ल संग फोटो शेयर की थी.

खबरें थीं आसिम को फिर से प्यार हो गया है. एक्स की मिस्ट्री गर्ल वाली पोस्ट पर हिमांशी ने कोई रिएक्ट नहीं किया था.

लेकिन अब इंसाइडर ने खुलासा किया है कि एक्ट्रेस को ये पोस्ट दुखी कर गया था. हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में एक्ट्रेस के करीबी सूत्र के हवाले से जानकारी दी है.

सूत्र का कहना है, फिलहाल हिमांशी सिंगल रहना चाहती हैं. वो काम पर फोकस कर रही हैं. उन्होंने एक ओटीटी फिल्म साइन की है.

काम अभी उनकी पहली प्राथमिकता है. उनका फोकस करियर में बेहतर करना है. डेटिंग तो बाद में भी हो सकती है.

इंसाइडर का कहना है जब आसिम ने मिस्ट्री गर्ल संग फोटो डाली थी हिमांशी ने फैसला किया वो इस पर रिएक्ट नहीं करेंगी.

क्योंकि वो दुखी थीं और उन्हें इस ब्रेकअप से मूवऑन करने में भी काफी वक्त लगा था. उनका आसिम के साथ ब्रेकअप बुरे नोट पर हुआ था.

रिश्ता टूटने का कारण धर्म था. बाद में उनका रिलेशन बहुत खराब मोड़ पर पहुंच गया था. अभी भी हिमांशी के लिए ये मैटर नाजुक है. वो इस पर बात करना अवॉइड करती हैं.

सूत्र ने ये भी बताया कि हिमांशी कभी आसिम के पास वापस नहीं लौटेंगी. अगर वो भविष्य में कभी रिलेशन में भी आएंगी तो वो आसिम बिल्कुल नहीं होंगे.

हिमांशी ने इस न्यूज पर रिएक्ट किया है. उनके मुताबिक, उनकी जिंदगी में क्या चल रहा है कोई नहीं जानता, इसलिए कुछ भी अटकलें नहीं लगाएं. प्राइवेसी मेरी लग्जरी है. मेरे करीबी सूत्र ना बनें.