17 SEPT
Credit: Instagram
बिग बॉस 13 में आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का रिश्ता बना था. आसिम के प्यार में एक्ट्रेस ने अपनी सगाई तक तोड़ दी थी.
लेकिन उनका ये प्यार लंबा नहीं चला. 2023 में आसिम-हिमांशी ने ब्रेकअप का ऐलान किया था. दोनों ने अलग-अलग धर्म की वजह से अपना रिश्ता तोड़ा था.
अब ABP Sanjha संग बातचीत में हिमांशी ने आसिम का नाम लिए बिना रिश्ता टूटने की वजह का इशारों में खुलासा किया है. शादी पर भी बात की है.
हिमांशी के मुताबिक, ब्रेकअप के बाद रिकवर होने में काफी टाइम लगा. वो मुश्किल वक्त था. ब्रेकअप स्टोरी में विलेन बनने से उन्हें गुरेज नहीं है.
उन्होंने रिश्ता तब तोड़ा जब बात उनकी मेंटल हेल्थ पर आ गई थी. लाइफ में शांति नहीं थी. हिमांशी को लगता है आसपास के लोगों का हेल्दी होना जरूरी है.
वो कहती हैं- आपका माहौल अगर टॉक्सिक नहीं होगा तो आप वैसे ही ठीक हो जाओगे. पहले मैं काफी बीमारी रहती थी, लेकिन अभी मैं बिल्कुल ठीक हूं.
एक्स रिलेशनशिप से जुड़े कमेंट्स मुझे कभी-कभी हर्ट कर जाते थे. लेकिन अब मैं इसपर ध्यान नहीं देती. क्योंकि ये बदलने वाला नहीं है.
अगर मैं किसी रिश्ते में अच्छा फील नहीं कर रही हूं. वहां मेरा अपमान हुआ है, तो मेरा पास हक है उस रिश्ते से बाहर निकलने का.
मैंने जब भी रिश्ते में वॉकआउट किया है उसकी वजह बस अपमान रही है. लड़कों को लगता है हम गोल्ड डिगर हैं. पैसों के लिए साथ हैं.
अगर रिश्ते में आपकी आइडेंटिटी, फैसलों, धर्म, काम की इज्जत नहीं हो रही है, तो उसमें रहने का मतलब नहीं है.
उन्होंने कहा- शादी वाला मेरा चैप्टर बंद है. नहीं लगता मेरी शादी का कभी कुछ होगा. पहले मुझे खुद को ठीक करना है, इतनी हेल्थ इश्यू को लेकर कोई मुझे झेलेगा नहीं.