मुस्ल‍िम बॉयफ्रेंड संग रिश्ता तोड़ने पर ह‍िमांशी हुईं ट्रोल, छोड़ दिया सोशल मीड‍िया!

7 Dec 2023

फोटो- सोशल मीडिया

धर्म की खातिर 'बिग बॉस 13' के कपल हिमांशी खुराना और आसिम रियाज अलग हो चुके हैं. इसके बारे में एक्ट्रेस-सिंगर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी. 

हिमांशी ने किए अकाउंट डिलीट

यहां तक कि हिमांशी और आसिम के बीच हुई व्हॉट्सएप चैट भी लीक हो गई थी. पर अब अगर गौर करें तो हिमांशी ने अपना ट्विटर (अब X)और इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है. 

दोनों में से कोई अकाउंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर नहीं आ रहा है. कहा जा सकता है कि आसिम संग ब्रेकअप के बाद हिमांशी ट्रोल्स के निशाने पर आईं, जिसकी वजह से उन्होंने अकाउंट डिलीट करने का कदम उठाया. 

जो चैट हिमांशी और आसिम की लीक हुई थी, उसमें देखा गया था कि आसिम खुद हिमांशी को कह रहे हैं कि जिस वजह से हम अलग हुए. वो सही रीजन दो.

हिमांशी ने कहा था कि हां, मैंने पोस्ट बदल दी है. और लोगों को बता दिया है कि धर्म के कारण हम दोनों अलग हुए हैं. 

इसी के साथ हिमांशी ने यह भी लिखा कि उन्होंने सही रीजन इसलिए नहीं बताया था, क्योंकि फिर आसिम को सब लोग ट्रोल करते. 

पर सही मायने में हिमांशी ही ट्रोल हो रही हैं. जिस तरह से उन्होंने अपना स्टेटमेंट बदला, पोस्ट बदली, चैट लीक की और अब अकाउंट डिलीट किया, हर कोई उन्हें ही दोषी करार कर रहा है. 

आसिम से पहले जिस शख्स को हिमांशी डेट कर रही थीं, उनके साथ भी इनका इसी पैटर्न पर ब्रेकअप हुआ था. दोनों ने 9-10 साल एक-दूसरे को डेट किया था. 

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें हिमांशी बता रही हैं कि बातचीत करके उनका ब्रेकअप हुआ. किसी ने भी किसी की बेइज्जती नहीं की. 

हिमांशी ने कुछ घंटों बाद ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट फिर से एक्टिवेट कर लिए. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ये मेरा आखिरी और फाइनल स्टेटमेंट है. 

"मैं एक सेक्यूलर इंसान हूं और किसी के धर्म की बेइज्जती नहीं करती हूं. मैंने अपना धर्म चुना है. अगर मैं चाहती हूं कि कोई इनके बारे में कुछ न कहे तो यही चीज मैं खुद के लिए भी चाहती हूं."

"पिछले रिलेशनशिप के लिए भी मैं चुप रही और खुद पर पूरा ब्लेम ले लिया, यहां भी मैंने यही करने की कोशिश की पर सॉरी लोगों ने कुछ अलग ही चीजें ले लीं." बता दें कि हिमांशी अभी उदयपुर में हैं. वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं.