ब्रेकअप के 8 महीने बाद Ex बॉयफ्रेंड को हुआ प्यार? एक्ट्रेस ने साधा निशाना, बोली- मेरे बिना तुम...

10 AUG 2024

Credit: Social Media

मशहूर पंजाबी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना और आसिम रियाज का रिश्ता ब्रेकअप के बाद भी हेडलाइन्स में बना रहता है. 

आसिम पर हिमांशी का तंज?

दरअसल, हिमांशी संग ब्रेकअप के 8 महीने बाद आसिम ने बीते दिनों अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक मिस्ट्री गर्ल की तस्वीर शेयर की थी.

आसिम की वायरल पोस्ट के बाद उनके फिर से रिलेशनशिप में होने के कयास लगाए जाने लगे.

एक्स बॉयफ्रेंड आसिम के रिलेशनशिप की चर्चा के बीच अब हिमांशी खुराना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. 

हिमांशी ने पोस्ट में किसी किताब की कुछ लान्स शेयर कीं. जो हैं- मेरे बिना तु्म्हें कभी Kiss करने के लिए लोगों की कमी नहीं पड़ेगा...

'लेकिन मेरे बिना तु्म्हें हमेशा प्यार की कमी होगी.' हालांकि, पोस्ट में हिमांशी ने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन फैंस का मानना है कि उन्होंने एक्स बॉयफ्रेंड आसिम पर निशाना साधा है. 

बता दें कि बिग बॉस 13 में हिमांशी और आसिम की पहली मुलाकात हुई थी. शो में दोनों को प्यार हो गया था. 

शो के बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा. लेकिन फिर दिसंबर 2023 में आसिम और हिमांशी ने ब्रेकअप का ऐलान कर दिया था.

दोनों के ब्रेकअप को 8 महीने हो चुके हैं. लेकिन दोनों का लव-हेट रिलेशनशिप अभी भी चर्चा में है.