धर्म के नाम पर तोड़ा था आसिम संग रिश्ता, क्या ब्रेकअप का सच बताएगी Ex गर्लफ्रेंड?

31 July 2024

Credit: Himanshi Khurana

एक्टर-सिंगर आसिम रियाज आजकल सुर्खियों में आए हुए हैं. रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में जिस तरह की लड़ाई आसिम ने की, वो काफी खराब थी. 

हिमांशी ने शेयर की पोस्ट

हर कोई आसिम के बोलने का ढंग और घमंड देखकर हैरान था. आसिम ने सिर्फ रोहित को ही नहीं, बल्कि शो के मेकर्स की भी जमकर लताड़ लगाई. 

शो से आसिम निकल चुके हैं और सोशल मीडिया पर भड़ास निकाल रहे हैं. आसिम ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की, जिसके बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड भी एक्टिव हो गईं. 

दरअसल, आसिम रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में नजर आए थे. इसका हिस्सा हिमांशी खुराना भी बनी थीं. पंजाब की एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी और आसिम के बीच नजदीकियां बढ़ीं.

दोनों ने करीब 4 साल एक-दूसरे को डेट किया. लेकिन बीते साल दिसंबर 2023 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए. वजह थी दोनों का धर्म अलग था. 

पर अब इतने समय बाद हिमांशी ने सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं अपनी साइड की रियल स्टोरी बताने के लिए अब तैयार हूं. 

फैन्स कयास लगा रहे हैं कि आसिम ने हिमांशी के साथ कुछ तो किया है. ब्रेकअप के दौरान तो दोनों ने धर्म की दीवार खींच दी, लेकिन हिमांशी अगर इशारा कर रही हैं कि वो रियल स्टोरी बनाने के लिए तैयार हैं तो ब्रेकअप की वजह कुछ और है.