24 AUG
Credit: Social Media
सिंगर, एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम हिमांशी खुराना और आसिम रियाज का सालों का रिश्ता टूट चुका है.
लेकिन लगता है ब्रेकअप के 8 महीने बाद भी हिमांशी अभी भी ब्रेकअप के दर्द से बाहर नहीं निकल पाई हैं. वो अक्सर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करके अपना दर्द बयां करती हैं.
हिमांशी ने अब एक बार फिर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. हिमांशी की पोस्ट देखकर यूजर्स का मानना है कि उन्होंने एक्स बॉयफ्रेंड आसिम पर निशाना साधा है.
हिमांशी ने दरअसल इंस्टा स्टोरी पर एक कोट शेयर किया, जिसमें लिखा है- स्पिरिचुअल वुमेन हमेशा ऐसे मर्दों को अट्रैक्ट करती हैं, जिन्हें हीलिंग की जरूरत होती है.
लेकिन इन लाइन्स को काटकर हिमांशी ने अपनी तरफ से लिखा- स्पिरिचुअल वुमेन अब और पेशेंट्स एक्सेप्ट नहीं कर रही हैं.
हिमांशी ने अपनी पोस्ट में एक्स बॉयफ्रेंड आसिम या किसी और का नाम तो नहीं लिखा है, लेकिन उनकी वायरल पोस्ट देखने के बाद फैंस को लगता है कि उन्होंने आसिम पर ही तंज किया है.
अब हिमांशी का ये क्रिप्टिक पोस्ट आखिर किसके लिए है, ये तो वही बता सकती हैं.
हिमांशी और आसिम के रिश्ते की बात करें तो दोनों की मुलाकात बिग बॉस 13 में हुई थी. शो में दोनों एक दूजे को दिल दे बैठे थे.
शो से निकलने के बाद भी आसिम और हिमांशी कई सालों तक एक दूसरे संग रिश्ते में रहे. लेकिन फिर दिसंबर 2023 में हिमांशी और आसिम ने ब्रेकअप का ऐलान कर दिया था.
दोनों का कहना था कि अलग धर्म का होने की वजह से उन्होंने ब्रेकअप किया है.