हीरो संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, 9 साल की शादी टूटने की बनी वजह? एक्ट्रेस बोलीं- हम दोनों...

19 June 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस हिमांशी पाराशर तब लाइमलाइट में आई थीं जब उनका नाम टीवी के फेमस एक्टर करण मेहरा संग जोड़ा गया.

हिमांशी ने तोड़ी चुप्पी

2021 में करण का एक्स वाइफ निशा रावल संग विवाद चल रहा था. निशा ने दावा किया कि एक्टर का अपनी को-स्टार हिमांशी संग अफेयर चल रहा है.

इसी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से करण और निशा के रिश्ते में दरार आई. खैर एक्टर ने हमेशा से ही इन खबरों को अफवाह बताया.

हाल ही में ईटाइम्स से बातचीत में हिमांशी ने करण संग अफेयर की खबरों पर रिएक्ट किया. उनके मुताबिक ये न्यूज बेबुनियाद है.

 वो कहती हैं- करण और मैंने पंजाबी टीवी शो में काम किया है. हम दोनों एक दूसरे को जानते हैं. बस को-एक्टर्स हैं.

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की कंट्रोवर्सी खड़ी होने के बाद करण ने मुझसे माफी मांगी. मैं एक दिन उठी और करण संग रिलेशन होने की खबर पढ़ी.

मुझे समझ नहीं आया ऐसी न्यूज आई कहां से. मेरा नाम सीधे तौर पर नहीं लिया गया था. लेकिन लोगों ने मुझे जिम्मेदार समझा. ये न्यूज वीयर्ड थी.

एक्ट्रेस हिमांशी पाराशर को आपने शो 'तेरी मेरी दूरियां' में साहिबा के रोल में देखा होगा. सीरियल में उनका किरदार खत्म हो गया है.

अब वो शो में गुरनूर का रोल प्ले करती दिख रही हैं. अपने रोल से हिमांशी खुश हैं. गुरनूर के कैरेक्टर को निभाना उन्होंने चैलैंजिंग बताया.