बाथरूम में घंटों ब‍िताते हैं ह‍िमेश रेशम‍िया, पत्नी ने खोली पोल, सिंगर रह गए हैरान

23 FEB 2025

Credit: Instagram

सिंगर-एक्टर हिमेश रेशमिया इन दिनों अपनी फिल्म बैडएस रवि कुमार को लेकर चर्चा में हैं. उनका खुद से ऑब्सेशन कितना है, ये फिल्म में भी दिखता है. 

हिमेश का ऑब्सेशन

वहीं अब उनकी पत्नी सोनिया ने अपने पॉडकास्ट में भी सिंगर की पोल खोल दी. सोनिया ने बताया कि हिमेश घंटों अपने आप को आईने में देखते रहते हैं.

पॉडकास्ट में सोनिया ने हिमेश से कहा, "आपको अपने बारे में सबसे ज्यादा क्या चीज पसंद है? सिवाय इस बात के कि आपको बाथरूम में चार घंटे तक खुद को देखना पसंद है.''

सोनिया के इस कमेंट पर हैरानी जताते हुए हिमेश ने कहा, "तुम क्या कह रही हो? तुम्हें अपने शो की टीआरपी लेनी है तो तुम मेरे नाम पर लोगी?"

सोनिया ने खुद का बचाव करते हुए कहा, "मैं तो फैक्ट बता रही हूं. आप ऐसे ही हैं. अगर आपको सुबह 9 बजे की फ्लाइट लेनी है, तो आप तैयार होने के लिए सुबह 3 बजे उठ जाते हैं. ऐसा कौन करता है?"

इस पर हिमेश ने जवाब दिया कि ऐसा इसलिए क्योंकि वो तैयार होने का दबाव नहीं चाहते और अपनी स्पीड से काम करना पसंद करते हैं.

सोनिया ने चुटकी लेते हुए कहा, "हां, ताकि तुम दो घंटे तक खुद को आईने में देख सको." हिमेश ने फिर चौंकते हुए सोनिया से पूछा, "तुम किस बारे में बात कर रही हो?" 

हालांकि इस बार सोनिया ने हिमेश को छेड़ना सही नहीं समझा और कहा कि, "मुझे माफ करों, मैं पोल ​​खोल रही हूं तुम्हारी.

बता दें, हिमेश ने सोनिया से 2018 में दूसरी शादी की थी. इससे पहले उनकी शादी कोमल से हुई थी, जिनसे सिंगर ने 22 साल साथ रहने के बाद तलाक ले लिया था.