27 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
हिमेश रेशमिया बॉलीवुड के फेमस सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर होने के साथ-साथ एक्टर भी हैं. अपनी फिल्म 'बैडएस रविकुमार' से उन्होंने फैंस के बीच उत्साह पैदा किया था.
हिमेश रेशमिया को अपने गाने के स्टाइल से लेकर एक्टिंग तक के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है. अब इसे लेकर हिमेश ने अपने नए इंटरव्यू में बात की है.
हिमेश ने जाह्नवी कपूर के खुद पर कमेंट और अक्षय कुमार से मिली सीख पर भी बात की. कॉफी विद करण के एक एपिसोड में जाह्नवी कपूर ने हिमेश के वीडियो का मजाक उड़ाया था.
सोशल मीडिया पर हिमेश अक्सर अपनी वर्कआउट वीडियो शेयर करते हैं, जिसमें उन्हें अपने गाने गाते देखा जाता है. इसे लेकर जाह्नवी ने उनका मजाक उड़ाया था, जिसका जवाब सिंगर ने अब दिया है.
पिंकविला संग बातचीत में हिमेश रेशमिया ने कहा, 'हां, मुझे इसके बारे में पता है. ये बहुत अच्छी चीज है. इतने साल हो गए हैं लेकिन तंदूरी नाइट्स गाने को आज भी पसंद किया जाता है. इसपर लाखों व्यूज हैं. तंदूरी शब्द मेरे लिए लकी है.'
आलोचना पर उन्होंने कहा, 'मैं बहुत पहले काम बंद कर चुका होता, अगर मैंने लोग क्या कहते हैं इसका असर खुद पर पड़ने दिया होता. अगर मुझे खुद पर शक होता तो मैं यहां नहीं होता.'
'आपको वो करना चाहिए, जो आप कर सकते हैं. भगवान से दुआ करें और जो प्यार आपको मिल रहा है उसे अपनाएं.' आगे हिमेश ने बताया कि अक्षय कुमार से उन्हें क्या सलाह मिली है.
हिमेश बोले, 'अक्षय जी हमेशा कहते हैं- हमारे पास ये सारे फॉर्मूला हैं. दूसरे के नजरिए को सुनो और बदलाव करो. अगर उनका कोई नजरिया है तो उसपर काम करो और उन्हें साबित करके दिखाओ.'
'और आज मैंने अपनी मेहनत का फल बैडएस रविकुमार में देखा है. मुझे जो 6 दिखता है, आपको 9 दिखता है. आपका अपना नजरिया है. किसी को आलोचना के बारे में बुरा नहीं लगना चाहिए.'
'जब आशिक बनाया गाना आया था उसे कितना ट्रोल किया गया था. लेकिन फिर वही लोग उस गाने पर क्लब में नाच रहे थे.' बता दें कि हिमेश रेशमिया अपनी फिल्म 'बैडएस रविकुमार' की सफलता एन्जॉय कर रहे हैं.