कैंसर का दर्द भूल काम पर लौटीं हिना, मेकअप से छिपाए टांके-पहनी विग, क्यों लगीं कराहने?

15 July 2024

Credit: Instagram

हिना खान स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. लेकिन बीमारी में भी उनकी फाइटिंग स्प्रिट हाई है.

काम पर लौटीं हिना खान

उनका ट्रीटमेंट चल रहा है. पहली कीमोथेरेपी होने के बाद हिना खान काम पर लौट आई हैं. उनका कहना है वो काम करना बंद नहीं करेंगी.

एक्ट्रेस ने मेकअप रूम से अपना वीडियो शेयर किया है. ब्रेस्ट कैंसर का पता चलने के बाद ये उनका पहला शूट है. वो थोड़ा नर्वस भी हैं.

वीडियो में हिना के टांकों के निशान को छिपाने की कोशिश हो रही है. उन्होंने विग पहनी है. टांकों को छिपाते वक्त दर्द की वजह से वो कराहती दिखीं.

हिना का कहना है वो हार नहीं मानने वाली हैं. शो चलते रहना चाहिए. वो इससे लड़ेंगी और जीतेंगी. काम जारी रखेंगी.

कैप्शन में हिना ने बताया कि चैलेंज को एक्सेप्ट करो. उन्हें अपना काम पसंद है, जब वो काम करती हैं तब अपने सपनों को जी रही होती हैं.

हिना ने बताया उनका ट्रीटमेंट चल रहा है लेकिन वो हमेशा अस्पताल में नहीं रहती हैं. इसलिए काम करना नॉर्मल है. ये खुशी देता है.

हिना का ये पोस्ट देख फैंस की आंखें नम हो गई हैं. सेलेब्स और यूजर्स सभी ने एक्ट्रेस को स्ट्रॉन्ग बताया है.

फैंस को उम्मीद है जिस पॉजिटिविटी और हिम्मत के साथ हिना आगे बढ़ रही हैं वो बीमारी से जंग जीत लेंगी.

हिना टीवी की नामी एक्ट्रेस हैं. उन्हें सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का रोल कर फेम मिला. वो 'कसौटी जिंदगी की 2', 'नागिन' जैसे शो में दिखी हैं.