कैंसर के दर्द में एक्ट्रेस, बुरे वक्त में बॉयफ्रेंड ने छोड़ा साथ, तोड़ा 10 साल का रिश्ता? 

10 SEPT

Credit: Instagram

एक्ट्रेस हिना खान मुश्किल भरे दिनों से गुजर रही हैं. वो ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से लड़ रही हैं.

हिना का हुआ ब्रेकअप?

इस बुरे वक्त में हिना के अपने उनके साथ मजबूती से खड़े हैं. फैमिली ही नहीं, फैंस और टीवी सेलेब्स का हिना को सपोर्ट मिल रहा है.

 लेकिन बीच में फैंस को धक्का लगा जब एक्ट्रेस के ब्रेकअप की खबरें आईं. कहा गया कि हिना का उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग रिश्ता टूट गया है.

ऐसी अटकलें हिना की एक क्रिप्टिक पोस्ट के बाद लगने लगीं. जिसमें एक्ट्रेस ने बताया था कैसे मुश्किल दिनों में हर कोई साथ छोड़ देता है.

कपल के ब्रेकअप की खबरों का सच अब हिना की को-स्टार रहीं कांची सिंह ने बताया है. उनके मुताबिक, रिश्ता टूटने की खबरें गलत हैं.

टेली मसाला को दिए इंटरव्यू में कांची ने कहा- बिल्कुल भी नहीं, दुनिया भले ही इधर से उधर हो जाएगी, लेकिन रॉकी भैया कभी उनका हाथ नहीं छोड़ेंगे.

भगवान ऐसा पार्टनर हर किसी को दें और हिना दी जैसी गर्लफ्रेंड भी. कांची ने हिना का हेल्थ अपडेट भी दिया, बताया कि वो सही हैं.

कांची के मुताबिक, वो अभी तक हिना से मिल नहीं पाई हैं. उन्होंने हिना को अपने घर गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए बुलाया है.

हिना की डेब्यू शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर उनकी रॉकी से मुलाकात हुई थी. दोनों 10 साल से रिश्ते में हैं.