23 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' में एक्ट्रेस हिना खान पहुंच गई हैं. इस वीकेंड का वार एपिसोड में हिना खान को अपनी जर्नी के बारे में बात करते देखा जाएगा.
शो का प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें हिना खान को सिल्वर आउटफिट में मंच पर जाते और होस्ट सलमान खान से मिलते देखा जा सकता है. वो काफी प्यारी लग रही हैं.
वीडियो में सलमान खान, हिना को मंच पर बुलाते हैं. वो कहते हैं- रियल लाइफ फाइटर हिना खान यहां आ रही हैं. ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का सामना करने का हौसला भी सलमान ने एक्ट्रेस को दिया.
वीडियो में हिना कह रही हैं, 'मैं इस खूबसूरत जर्नी से ताकत लेकर गई हूं. शो में खूबसूरत टैग मुझे मिला था. अब पूरी दुनिया मुझे शेर खान के नाम से जानती है.'
सलमान खान ने हिना खान का हौसला बढ़ाते हुए कहा, 'आप हमेशा से फाइटर रही हो और इस वक्त हर चैलेंज से लड़ रही हो. आप ठीक हो जाओगी, 1000 पर्सेंट.'
सलमान की बात सुनकर हिना खान इमोशनल हो गईं और उनके आंसू छलक पड़े. प्रोमो से जाहिर है कि शो पर ये पल काफी इमोशनल होने वाला है. फैंस हिना को दुआएं दे रहे हैं.
2024 की शुरुआत में हिना खान को अपने थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने के बारे में पता चला था. एक्ट्रेस अपना इलाज करवा रही हैं. साथ ही अपने करियर को भी बैलेंस कर रही हैं.