दर्द में हिना खान, कैंसर से लड़ रहीं जंग, पोस्ट शेयर कर बोलीं- डर का सामना...

30 June 2024

Credit: Hina Khan

टीवी-बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं. उनकी मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. 

हिना खान ने नहीं हारी हिम्मत

कैंसर से जंग जीतकर हिना वापस लौटेंगी, ऐसा एक्ट्रेस ने अपने फैन्स को वादा किया है. कैंसर के इलाज के दौरान भी वो अपने चाहने वालों से कनेक्टेड हैं.

सोशल मीडिया पर लगातार अपने ख्यालों और मन में आई बातों को लिखकर वो एक्स्प्रेस कर रही हैं. हाल ही में हिना खान ने एक और पोस्ट शेयर की.

हिना ने लिखा- मेरी जर्नी में जो खिड़की है, मैं उससे झांक रही हूं और जर्नी को देख पा रही हूं. ये पोस्ट उन सभी महिलाओं और पुरुषों के लिए जो कैंसर से जंग लड़ रहे हैं.

"ये एक मुश्किल लड़ाई है, जिसमें ढेर सारी हिम्मत की जरूरत है. उम्मीद करती हूं कि मेरी जर्नी भी हिम्मत के साथ चलेगी औऱ लोगों को उतना तो मोटिवेट करेगी जो पन्ने पलटते हुए अपनी कहानी को खूबसूरत देखते हैं."

"हां, हमेशा याद रखिएगा कि हमें भले ही बहुत सारे निशान मिले हों, लेकिन हमें कभी घबराना नहीं है. निशान हैं, चले जाएंगे, लेकिन डरना नहीं है."

बता दें कि हिना खान के साथ उनकी मां और बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल हैं. दोनों ही एक्ट्रेस की अच्छी देखभाल कर रहे हैं. उनकी हिम्मत बढ़ा रहे हैं.