15 साल से बॉयफ्रेंड को डेट कर रही करोड़पति एक्ट्रेस, पर क्यों नहीं की अबतक शादी?

11 Aug 2024

Credit: Hina Khan

टीवी-बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान कैंसर के दर्द से जूझ रही हैं. इनकी कीमोथेरेपी चल रही है. सपोर्ट के लिए मां और बॉयफ्रेंड एक्ट्रेस के साथ खड़े हैं. 

नहीं की हिना ने शादी

बात करें हिना के बॉयफ्रेंड की तो उनका नाम रॉकी जायवाल है. दोनों की पहली मुलाकात साल 2009 में हुई थी. जब हिना खान 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लीड रोल में नजर आई थीं.

रॉकी, शो के प्रोड्यूसर थे. आज इस शो में तीसरी पीढ़ी की कहानी दिखाई जा रही है, लेकिन हिना और रॉकी का बॉन्ड अबतक नहीं टूटा है.

दोनों पिछले 15 साल से साथ हैं. हर सुख-दुख, जिंदगी के उतार-चढ़ाव दोनों ने मिलकर देखे हैं. हिना के पिता का हार्ट अटैक से जब निधन हुआ था तो भी रॉकी, एक्ट्रेस के साथ खड़े नजर आए थे.

अब हिना कैंसर के दर्द से जूझ रही हैं, तो रॉकी उन्हें पूरा सपोर्ट कर रहे हैं. इस बात का सबूत सोशल मीडिया है. अक्सर ही हिना अपनी कैंसर जर्नी के बारे में लिकती हैं.

कई बार वीडियोज और फोटोज भी अपलोड करती हैं, जिससे फैन्स को वो इस बीमारी से रूबरू करा सकें और अपनी जर्नी बता सकें. रॉकी के कॉमेंट्स हर किसी का दिल जीत रहे हैं. 

हिना ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो बता रही हैं कि इंसान को खुद से प्यार करना कितना जरूरी होता है. रॉकी ने हिना पर प्यार लुटाते हुए लिखा- मैं तुम्हें हमेशा प्यार करूंगा. 

हिना और रॉकी के रिश्ते को 15 साल हो गए हैं, अबतक दोनों ने शादी नहीं की. पर फैन्स का इतना जरूर कहना है कि एक दिन दोनों एक-दूजे के जरूर होंगे. शादी जरूर करेंगे. अभी क्योंकि हिना की तबीयत ठीक नहीं इसलिए शादी नहीं कर रहे.