'हिम्मत मत हारना' हिना को ब्रेस्ट कैंसर होने से शॉक्ड सेलेब्स, फैन्स मांग रहे दुआएं 

28 June 2024

Credit: Instagram

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल से रातोरात स्टार बनीं हिना खान ने शॉकिंग न्यूज दी है. वो कैंसर से जूझ रही हैं.

हिना को हुआ ब्रेस्ट कैंसर

हिना ने बताया उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ है. जो कि तीसरी स्टेज पर है. एक्ट्रेस ने फैंस को भरोसा दिलाया कि वो बेहतर कर रही हैं.

वो स्ट्रॉन्ग हैं, उन्हें उम्मीद है इस बीमारी से जंग जीत जाएंगी. उनका इलाज शुरू हो चुका है.

एक्ट्रेस ने फैसला किया है कि वो इस बीमारी से बाहर निकलने के लिए हर वो कोशिश करेंगी जो उन्हें मजबूत बनाएगा.

फैंस ये बैड न्यूज सुनकर दुखी हो गए हैं. सेलेब्स के भी रिएक्शन आ रहे हैं. हर कोई हिना के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है.

हैली शाह ने हिना को स्ट्रॉन्ग रहने को कहा है. रोहन मेहरा ने एक्ट्रेस को अपना ध्यान रखने को कहा है. ये भी लिखा वो जल्द उनसे मिलने आएंगे.

राघव शर्मा, शारदुल पंडित ने हिना के लिए दुआ मांगी है. अंकिता लोखंडे ने लिखा- हिना तुम स्ट्रॉन्ग हो. ये समय भी बीत जाएगा. ढेर सारी हिम्मत और प्यार भेज रही हूं.

सायंतनी घोष, आमिर अली, निधि उत्तम, आशका गोराडिया समेत सभी टीवी स्टार्स ने इस मुश्किल घड़ी में हिना का साथ दिया है.

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हिना की ऑनस्क्रीन मां बनीं लता सभरवाल ने लिखा- तुम मेरी स्ट्रॉन्ग लड़की हो. हमेशा से विनर हो.