कैंसर के दर्द में हिना, अस्पताल में इस हाल में खड़ी, देखकर इमोशनल हुए फैंस

5 DEC

Credit: Instagram

टीवी की स्टार एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं. ट्रीटमेंट के बीच वो काम को लेकर भी एक्टिव हैं.

अस्पताल में हिना खान

हिना बुरे दौर को भी हंसकर जी रही हैं. वो जिम करती हैं, फॉरेन ट्रिप पर जाती हैं. शूटिंग करती हैं. काम में खुद को बराबर बिजी रखती हैं.

हिना के जज्बे को सलमान खान ने भी सलाम किया है. वो बिग बॉस के हालिया एपिसोड में गेस्ट बनकर आई थीं. दबंग खान ने कहा था वो 1000 प्रतिशत ठीक होंगी.

एक्ट्रेस ने अस्पताल से अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है. इसमें उनका बैक लुक दिखता है. एक्ट्रेस ने विग हटा रखी है. कैप से सिर को कवर किया है.

हिना हॉस्पिटल के कॉरिडोर में खड़ी हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा- मुझे हील करने वाले इन कॉरिडोर्स से होकर उजाले की तरफ बढ़ते हुए..एक-एक कदम. आभार आभार और सिर्फ आभार, दुआ...

एक्ट्रेस की ये पोस्ट देख फैंस इमोशनल हो रहे हैं. लोगों ने एक्ट्रेस को बहादुर कहा है. उन्हें स्ट्रॉन्ग रहने की सलाह दी है.

फैंस का मानना है हिना जल्द ठीक हो जाएंगी. कैंसर से वो जंग जीत जाएंगी क्योंकि वो शेर खान हैं. यूजर्स ने उन्हें वॉरियर बताया.

हिना के साथ इस मुश्किल वक्त में उनके फैंस और परिवारवाले खड़े हैं. टीवी इंडस्ट्री के दोस्तों का भी एक्ट्रेस को सपोर्ट है.