हिना के नाखूनों का बदला रंग, बताया कीमोथेरेपी का साइड इफेक्ट, छलका दर्द

16 MARCH

Credit: Instagram

हिना खान ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से लड़ रही हैं. ट्रीटमेंट के दौरान उन्होंने काम को पीछे नहीं छोड़ा है.

हिना के नाखूनों को क्या हुआ?

हिना ने इंस्टा पर अपने नाखूनों के बदले हुए रंग की फोटो शेयर की है. इसे उन्होंने "कीमोथेरेपी का साइड इफेक्ट" बताया है.

तस्वीर में हिना के नाखून काले और नाजुक दिखाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस ने कीमोथेरेपी के शरीर पर पड़ने वाले असर के बारे में बताया.

हिना के मुताबिक, लोग सोचते हैं उन्होंने अपने नाखूनों को पेंट किया है. लेकिन ऐसा नहीं है. कीमोथेरेपी के कारण उनके नाखूनों का रंग बदल गया है.

हिना ने इंस्टा स्टोरी पर नाखूनों की फोटो शेयर कर लिखा- आप में से बहुत से लोग मेरे नाखूनों के बारे में पूछ रहे हैं, इसमें  मेरी बिल्डिंग के कुछ लोग भी शामिल हैं.

''मैंने कोई नेल पॉलिश नहीं लगाई है हाहाहाहा... नेल पेंट लगाकर मैं प्रार्थना कैसे कर सकती हूं. थोड़ा दिमाग लगाओ मेरे प्यारे साथियों.''

''नाखूनों का रंग बदलना कीमोथेरेपी का सबसे कॉमन साइड इफेक्ट है. मेरे नाखून कमजोर और सूखे हो गए हैं.''

''लेकिन लेकिन लेकिन... आप जानते हैं अच्छी बात क्या है, ये सब टेंपरेरी है. याद रखें कि हम ठीक हो रहे हैं.''