शरीर पर काले निशान, चेहरे पर थकान, कैंसर के दर्द से टूटी एक्ट्रेस, बोली- दुआ करें...

6 July 2024

Credit: Hina Khan

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ने घर-घर में अपनी पहचान 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल से बनाई. और ऐसी बनाई कि आज भी लोग इन्हें इस किरदार से जानते हैं. 

हिना खान ने दिखाए काले निशान

आज हिना, 36 साल की उम्र में ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं. एक्ट्रेस का इलाज चल रहा है. पिछले कुछ दिनों से वो अपनी तबीयत और कीमोथेरेपी से आए बॉडी पर निशानों को लेकर बात करती नजर आ रही हैं. 

हिना ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनके नेक और अंडरआर्म्स में काले जले हुए निशान देखे जा सकते हैं. पिंक स्पोर्ट्स टॉप पहना है और ब्लैक शॉर्ट्स.

हिना ने ये तस्वीरें अपने घर की बालकनी से शेयर की हैं. इन फोटोज में हिना के चेहरे पर थकान और एनर्जी लॉस बखूबी देखा जा सकता है. 

हिना ने फोटोज शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा है- आप इस फोटो में क्या देखते हैं. मेरे शरीर पर आए निशान? या फिर मेरी आंखों में चमक और उम्मीद.

"ये निशान मेरे हैं, इन्हें मैं प्यार करती हूं. क्योंकि ये पहला साइन है कि मैं लाइफ में आगे बढ़ रही हूं. और ये मैं डिजर्व करती हूं."

"मेरी आंखों में चमक बता रही हैं कि मैं कितनी मजबूत हूं और मेरा सोल कैसा है. मैं सुरंग के आखिरी में जो लाइट है उसको देख सकती हूं."

"मैं अपनी हीलिंग को मैनिफेस्ट करती हूं. और आप लोगों के लिए भी प्रार्थना करती हूं कि आप लोग भी हील करें. मैं पापा की स्ट्रॉन्ग बेटी हूं."