कैंसर ट्रीटमेंट के बीच बॉयफ्रेंड से शादी कर रहीं हिना? वीडियो देख उड़ी अफवाहें, जानें सच

12 FEB

Credit: Insta/Yogen shah

हिना खान और रॉकी जायसवाल कई सालों से रिलेशनशिप में हैं. एक्ट्रेस की कैंसर जर्नी में रॉकी उनकी ढाल बनकर खड़े हैं.

शादी कर रहीं हिना?

लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर कयास लग रहे हैं कि हिना और रॉकी शादी करने जा रहे हैं.

लेकिन आपको बता दें, ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. दरअसल दोनों सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के सेट पर साथ में पहुंचे हैं. वो शो के गेस्ट होंगे.

अटकलें हैं शो का अपकमिंग एपिसोड वेडिंग थीम पर होगा. सेट को दुल्हन की तरह सजाया गया है. ढोल नगाड़ों के साथ कंटेस्टेंट्स और हिना का स्वागत हुआ है.

सभी कंटेस्टेंट्स ने नाचते-झूमते हुए सेट पर एंट्री मारी है. एक वीडियो में उषा नाडकर्णी कपल की आरती उताकर उनका वेलकम करती नजर आई हैं.

एक और वीडियो सामने आया है जिसमें हिना और रॉकी साथ में झूमते हैं. रॉकी यहां अपनी लेडीलव हिना पर प्यार बरसाते हैं. उन्हें किस करते हैं.

रॉकी-हिना भी बाकी कंटेस्टेंट्स की तरह ट्रैडिशनल इंडियन अटायर में नजर आए हैं. सभी के लुक्स वायरल हो रहे हैं.

रॉकी कम ही स्क्रीन पर दिखते हैं. हिना और रॉकी को यूं किसी शो पर साथ देखना रेयर होता है. फैंस इस एपिसोड के इंतजार में हैं.

हिना ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से जूझ रही हैं. मुश्किल वक्त में भी वो लगातार काम कर रही हैं. फैंस ने उन्हें इंस्पिरेशन बताया है.