पूरी हुई ह‍िना खान की कीमोथेरेपी, मगर चल रहा कैंसर ट्रीटमेंट, एक्ट्रेस ने दिया अपडेट

27 Feb 2025

Credit: Instagram

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान हाल ही में, एक इवेंट में शामिल हुई थीं, जहां वो हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

हिना खान हेल्थ अपडे

हिना का अब पैपराजी से बात करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो काफी खुश नजर आ रही हैं.

हिना से जब उनके कीमोथेरेपी के बारे में पूछा गया तो हिना कहती हैं कि मेरी कीमो खत्म हो गई है, और मेरी सर्जरी भी खत्म हो गई है.

अब मैं दूसरा ट्रीटमेंट इम्यूनोथेरेपी ले रही हूं और सब कुछ ठीक चल रहा है. हिना के इस अपडेट से उनके फैंस काफी खुश हैं.

पिछले साल जून 2024 में एक्ट्रेस को स्टेज 3 कैंसर का पता चला था. उसके बाद उनका इलाज शुरू हुआ.

अपने इलाज के दौरान हिना को कई सारे चैलेंजेस  का सामना करना पड़ा, लेकिन हिना ने कभी हार नहीं मानी.

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में पहचान बनाने वाली हिना खान को आखिरी बार क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'गृह लक्ष्मी' में देखा गया था.

हिना खान खतरों के खिलाड़ी 8 और बिग बॉस 11 जैसे रियलिटी शो में भी कमाल दिखा चुकी हैं,  वो दोनों में फर्स्ट रनर-अप रहीं.