'जख्मों पर मरहम लगाता है', कैंसर से जूझ रहीं हिना को BF का मिला साथ, बोलीं- वो रोता है...

16 Mar 2025

Credit:  Instagram

एक्ट्रेस हिना खान जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. उनको स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर हुआ है. लंबे वक्त से हिना का इलाज चल रहा है. 

हिना का खुलासा

हिना की सर्जरी और कीमोथेरेपी भी हो चुकी हैं. इस मुश्किल वक्त में हिना का साथ उनके परिवार के साथ बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने दिया. 

Credit: Credit name

कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान रॉकी साए की तरह हिना के साथ खड़े रहे. हिना हाल ही में बॉयफ्रेंड रॉकी संग 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' शो में गेस्ट बनकर आई थीं, तब उन्होंने बताया कि रॉकी ने किस तरह उनकी मदद की है.

Credit: Credit name

बॉयफ्रेंड की तारीफ में हिना ने कहा- मेरे शरीर पर निशान हैं, मेरा ऑपरेशन हुआ है और बहुत कुछ हुआ है. रॉकी ही है, जो मेरे निशानों पर मरहम लगाता है.

Credit: Credit name

यही है जो उन जख्मों को भर देता है. रॉकी मेरे जख्मों को मुझसे ज्यादा करीब से देखता है.

Credit: Credit name

वो मुझसे पूछता है- 'आज कैसा है? क्या कुछ बेहतर है?’ मेरे लिए खुद को देखना मुश्किल होता है, लेकिन वो देखता है. रॉकी बाथरूम में जाकर छुपकर रोता है. वो मेरे सामने रोता भी नहीं है.

Credit: Credit name

वो मुझसे पहले से भी ज्यादा प्यार करने लगा है. मैं दुआ करूंगी कि इस दुनिया में हर लड़की को उसके जैसा पार्टनर मिले. 

Credit: Credit name

हिना खान ने बताया कि वो रॉकी से अपने पहले शो के सेट पर मिली थीं. रॉकी वहां पर सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे. सेट पर दोनों की दोस्ती हुई और फिर उनका रिश्ता प्यार में बदल गया. फैंस को अब दोनों की शादी का इंतजार है. 

Credit: Credit name