20 Jan
Credit: instagram
मशहूर एक्ट्रेस हिना खान लंबे समय से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. हिना का इलाज चल रहा है. लेकिन फिर भी वो वर्क लाइफ में सुपर एक्टिव हैं.
हमेशा अपने ग्लैमरस अवतार से फैंस को इंप्रेस करने वाली हिना खान, लेटेस्ट तस्वीरों में काफी साधारण लुक में नजर आईं. सिंपल सूती साड़ी में हिना को देख लोग हैरान रह गए.
एक तस्वीर में हिना साधारण सी साड़ी पहने गली-मोहल्ले में ठेले से सब्जियां खरीदती नजर आईं. एक्ट्रेस नो मेकअप लुक में दिखाई दीं.
वहीं, एक दूसरी तस्वीर में हिना जमीन पर बैठकर पत्थर के सिल बट्टे पर चटनी पीसती नजर आ रही हैं. उन्होंने मांग में सिंदूर लगा रखा है और गले में मंगलसूत्र भी पहना हुआ है.
ग्लैमरस डीवा हिना का सिंपल साड़ी में घरेलू अंदाज देखकर कुछ लोग शॉक्ड रह गए. क्योंकि शायद ही पहले किसी ने हिना को इतने साधारण अंदाज में यूं घर का काम करते देखा होगा.
मगर हैरान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हिना खान की ये तस्वीरें उनकी रियल लाइफ की नहीं, बल्कि उनकी वेब सीरीज 'गृह लक्ष्मी' के सेट की हैं.
दरअसल, हिना खान की हाल ही में वेब सीरीज 'गृह लक्ष्मी' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. एक्ट्रेस ने सीरीज में एक साधारण सिंपल महिला का किरदार निभाया है.
पोस्ट शेयर करके एक्ट्रेस ने लोगों से सीरीज देखने की अपील की है. हिना के इस पोस्ट पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. कुछ लोग उनके सिंपल लुक की तारीफें कर रहे हैं, तो कुछ सीरीज में उनकी परफॉर्मेंस को सराह रहे हैं.