16 SEPT
Credit: Instagram
हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. लेकिन उनका कॉन्फिडेंस इतना तगड़ा है कि फैंस उनके कायल हो गए हैं.
इतनी गंभीर बीमारी के बीच भी हिना पॉजिटिविटी, जिंदादिली और बिंदास एटीट्यूड के साथ लाइफ में आगे बढ़ रही हैं.
अब हिना के स्ट्रॉन्ग होने का एक और सबूत मिला है. कैंसर के दर्द में जी रहीं हिना ने ब्राइडल लुक के साथ रैंप वॉक किया है.
अहमदाबाद में हुए रैंप शो में हिना शो स्टॉपर थीं. लाल लहंगे में पूरे साजो श्रृंगार के साथ हिना ने रैंप पर हंसते मुस्कुराते हुए वॉक किया.
वो फुल कॉन्फिडेंस के साथ उतरीं. फैंस को फ्लाइंग किस दी. उनके चेहरे की मुस्कान उनके दिल में दबे दर्द को बखूबी बयां कर रही थी.
हिना का ये वीडियो देख फैंस इमोशनल हो रहे हैं. उन्हें स्ट्रॉन्ग लेडी, शेर खान जैसे कमेंट मिल रहे हैं. हिना को इंस्पायरिंग बताया.
एक्ट्रेस ने अपनी रैंप वॉक का खूबसूरत वीडियो शेयर कर लिखा- मेरे पापा कहते थे मैं उनकी स्ट्रॉन्ग बेटी हूं, क्राई बेबी मत बनना.
अपनी तकलीफों को लेकर कभी शिकायत मत करो. अपनी लाइफ पर कंट्रोल लो और खड़े होकर परेशानियों का सामना करो.
इसलिए चिंता करना छोड़ो, जो आपको कंट्रोल में है उसपर फोकस करो, बाकी अल्लाह पर छोड़ दो. वो आपकी कोशिश देखता है, दुआओं को सुनता है, आपके दिल को जानता है.
ये आसान नहीं है लेकिन मैं खुद को स्ट्रॉन्ग रहने को कहती हूं. इसलिए कभी मत रुको. हिना ने ये भी बताया लंबे वक्त बाद उन्होंने ब्राइडल गेटअप लिया है.