5 OCT
Credit: Social Media
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस को ब्रेस्ट कैंसर हुआ है. लंबे समय से उनका इलाज चल रहा है.
कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान हिना खान ने बीते दिनों अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. बर्थडे पर हिना को उनके फैंस से ढेर सारा प्यार और गुड विशेज मिलीं.
हिना के बर्थडे पर फैंस ने उन्हें ढेर सारे स्पेशल गिफ्ट्स और फूलों के गुलदस्ते भी भेजे. साथ ही उन्हें कैंसर से जंग जीतने के लिए हिम्मत और हौसला भी दिया.
हिना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देख सकते हैं कि हिना का घर तोहफों और फूलों से भरा हुआ है, जो उन्हें उनके चाहनेवालों ने भेजे हैं.
हिना को किसी ने एक खास केक भी भेजा, जिसमें वो दुल्हन के लुक में रैंप पर वॉक करती हुई दिखाई दे रही हैं. केक देख हिना की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
कैंसर ट्रीटमेंट के बीच लोगों का प्यार देख हिना काफी इमोशनल हो गईं. उनकी आंखों में आंसू छलक उठे. हिना ने नम आंखों से सभी का शुक्रिया अदा किया.
हिना ने पोस्ट के साथ लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने कहा कि उनके फैंस ने हमेशा हर मुश्किल और चैलेंजिंग वक्त पर उनका साथ दिया है...उन्हें सपोर्ट किया, जिसकी को शुक्रगुजार हैं.
हिना ने पोस्ट में सभी चाहनेवालों से उनके लिए दुआ करने की भी दरख्वास्त की है.
हिना के लविंग और इमोशनल वीडियो पर फैंस उन्हें बर्थडे विश करने के साथ उनपर प्यार भी लुटा रहे हैं. रुबीना दिलैक ने भी हिना को प्यार दिया है.