कैंसर के दर्द से तड़प रहीं हिना, पांचवीं कीमो के बाद हुईं बेहाल, छलके आंसू, बोलीं- दुआ करो...

3 SEPT

Credit: Social Media

 टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहीं हैं. उनका इलाज चल रहा है. 

इमोशनल हुई एक्ट्रेस

लेकिन बीमारी में भी वो सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव हैं. हिना लगातार अपनी हेल्थ अपडेट इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को दे रही हैं.

अब उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपनी जिंदगी के इस मुश्किल वक्त के गुजर जाने की उम्मीद और दुआ करती नजर आईं. 

हिना ने कहा- 'मुझे मालूम है कि मैं कभी-कभी नहीं दिख पाती हूं और आप सब लोग परेशान हो जाते हैं कि मैं कहां चली गई. मैं कैसी हूं, ठीक हूं या नहीं. लेकिन मैं ठीक हूं. 

'मैंने अभी अपनी पांचवी कीमोथेरेपी की है, तीन और बाकी हैं. कुछ दिन काफी ज्यादा मुश्किल रहते हैं. लेकिन कुछ दिन ठीक भी होते हैं, जैसे आज के दिन मैं पहले से थोड़ा बेहतर फील कर रही हूं.'

हिना ने आगे कहा- 'मैं जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगी, मुझे भगवान पर पूरा भरोसा है. मैं इस बीमारी से लड़ रही हूं. बस आप मेरे लिए दुआ करते रहें. यह एक बुरा वक्त है जो गुजर जाएगा और इसे गुजरना ही पडे़गा.' 

हिना इमोशनल भी होती दिखीं. एक्ट्रेस के पोस्ट पर फैंस भी प्यार लुटा रहे हैं और उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. 

बता दें कि कुछ समय पहले हिना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ है. मगर फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी, वो बहादुरी से इस बीमारी से लड़ रही हैं.