ब्रेस्ट कैंसर का चल रहा इलाज, एक्ट्रेस के हाथ से गए 2 प्रोजेक्ट, बोली- टूट गई थी

24 Jan

Credit: Hina Khan

बीते कुछ महीनों से हिना खान ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करवा रही हैं. एक्ट्रेस काफी दर्द में हैं. पर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी है. स्क्रीन पर कमबैक किया है. 

हिना का छलका दर्द

हाल ही में हिना ने अपनी कैंसर की जर्नी फैन्स के साथ शेयर की. उन्होंने बताया कि इस बीमारी ने किस तरह उनके काम पर इफेक्ट डाला. 

हिना ने SCREEN संग बातचीत में कहा- कुछ प्रोजेक्ट्स थे, जिन्हें मैं शुरू करने वाली थी पर बाद में मैंने उन्हें हाथ से जाने दिया. कैंसर 2-3 महीने में ठीक हो जाता है. 

"पर मेरे केस में करीब एक से डेढ़ साल लगेगा. लोगों की डेडलाइन्स होती हैं तो उन्हें मुझे रिप्लेस करना पड़ा. उनके लिए ये मुश्किल था, लेकिन कोई बात नहीं."

"मेरे हाथ से 2 प्रोजेक्ट्स गए. पर मैंने अपनी सेहत पर पूरा ध्यान दिया. हर रोज बेहतर हो रही हूं. पहले तो मुझे बुरा लगा लेकिन फिर सोचा कि जाने दो. देखिए, मैं काम पर वापसी कर चुकी हूं."

हिना खान की फिल्म 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' की रिलीज भी टाल दी गई है. एक्ट्रेस की बीमारी की वजह से. हिना ने कहा ये फिल्म इंडिया में रिलीज हो जाती, लेकिन नहीं हुई.

"मेरी हेल्थ की वजह से मेकर्स ने इसे रिलीज नहीं किया. मेरा वेब शो 'गृहलक्ष्मी' भी पिछले साल अक्टूबर में रिलीज होने वाला था, लेकिन तबीयत की वजह से इसकी रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया."