हिना खान हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर राज करने के बाद अब पंजाबी सिनेमा में धमाल मचाने को तैयार हैं. हिना बहुत जल्द गिप्पी ग्रेवाल संग मूवी में दिखेंगी.
हिना का देसी अवतार
हिना फेमस पंजाबी एक्टर की मूवी शिंदा शिंदा नो पापा में नजर आएंगी. पंजाबी कुड़ी बनकर हिना खान दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली हैं.
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर शूटिंग का बीटीएस वीडियो शेयर किया है. इसमें हिना खान चूल्हे पर रोटी पकाती दिखी रही हैं.
हिना खान ने पहली बार गांव में चूल्हे पर रोटी बनाई. इससे भी कमाल की बात ये रही कि हिना ने ये रोटी खुद बनाई, वो भी एकदम गोल.
एक्ट्रेस का देसी अवतार लोगों को काफी पसंद आ रहा है. चूल्हे पर गोल रोटी बनाकर हिना की खुशी का जैसे कोई ठिकाना ही नहीं है.
ओपन हेयर्स, मिनिमल मेकअप और सलवार सूट में सजी धजी हिना खान का ये अवतार देख फैंस उनपर मर मिट रहे हैं. फैंस को फिल्म की रिलीज का इंतजार है.
हिना खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो टीवी के हाईएस्ट पेड हीरोइनों में शुमार हैं. एक्ट्रेस के लाखों चाहने वाले हैं.
हिना खान टीवी शोज के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी काम कर चुकी हैं. पंजाबी इंडस्ट्री में उनकी एंट्री से फैंस फूले नहीं समा रहे हैं.
हिना खान बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज का हिस्सा रही हैं. काम के अलावा अपनी ग्लैमरस इमेज के लिए भी वो फेमस हैं.