कैंसर के दर्द में एक्ट्रेस, सिर के बालों के बाद झड़ी आंखों की पलकें, हुई इमोशनल, बोली- दुआ करो

14 OCT

Credit: Social Media

मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. हिना को कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

दर्द में हिना खान!

हिना का कुछ समय से कैंसर का इलाज चल रहा है. कीमोथेरेपी के चलते पहले उन्हें अपना सिर मुंडवाना पड़ा था. लेकिन अब हिना खान की आंखों की सारी पलकें झड़ गई हैं. उनकी अब सिर्फ एक आखिरी सिंगल पलक बची है. 

हिना ने अपनी बची हुई सिंगल पलक का फोटो फैंस संग शेयर करके अपना दर्द बयां किया है.

हालांकि, इतनी मुश्किलों का सामना करने के बाद भी हिना ने अपनी हिम्मत नहीं खोई है. वो पूरे हौसले के साथ कैंसर से जंग लड़ रही हैं.

हिना ने कैप्शन में लिखा- क्या आप जानना चाहते हैं कि मुझे इस समय कहां से मोटिवेशन मिल रही है?

हिना ने आगे लिखा- मेरी जेनेटिकली लंबी और सुंदर पलकें...इस बहादुर, अकेली योद्धा यानी मेरी आखिरी पलक ने मेरे साथ यह जंग लड़ी है. मेरे कीमोथेरेपी के आखिरी साइकिल के करीब पहुंचने पर यह अकेली पलक मेरी प्रेरणा है.

हिना ने पोस्ट में ये भी बताया कि उन्होंने करीब एक दशक से ज्यादा समय से आंखों पर नकली पलकें नहीं लगाई थीं. लेकिन अब उन्हें शूट के लिए लगानी पड़ती हैं.

हिना ने हिम्मत दिखाते हुए आगे लिखा कि ये सब ठीक हो जाएगा. उन्होंने फैंस से उनके लिए दुआ करने की अपील की है. 

हिना की पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स उनके हिम्मत और हौसले की दाद दे रहे हैं और उनके जल्दी से ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. 

बता दें कि हिना ने कुछ समय पहले सोशल मीडियो पोस्ट के जरिए बताया था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ है. उनका इलाज चल रहा है. तब से उनके तमाम चाहने वाले उनके लिए चिंतित रहते हैं.