'गेंहुए रंग' के लिए मिला रिजेक्शन, हाथ से छूटा बड़ा प्रोजेक्ट, एक्ट्रेस का छलका दर्द

19 Feb 2025

Credit: Hina Khan

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान अपनी हेल्थ पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं. हालांकि, कुछ समय बाद इन्होंने छोटे पर्दे पर वापसी की है.

हिना के हाथ से गया प्रोजेक्ट

हिना उम्मीद कर रही हैं कि वो जल्द ही कैंसर फ्री हो जाएं. हाल ही में एक इंटरव्यू में हिना ने बताया कि उन्होंने भी इंडस्ट्री में रिजेक्शन फेस किया है. 

हिना ने कहा- मुझे एक बड़ा प्रोजेक्ट ऑफर हुआ था, लेकिन मेरी स्किन टोन यानी की गेंहुए रंग की वजह से मुझे रिजेक्ट कर दिया गया. 

"मैं एक कश्मीरी लड़की हूं और मेरा स्किन टोन गेंहुआ है. वो चाहते थे कि एक फेयर स्किन टोन वाली कश्मीरी लड़की को वो साइन करें."

"प्रोजेक्ट क्या था, इसके बारे में मैं आपको ज्यादा जानकारी नहीं दूंगी, लेकिन मैं इसलिए रिजेक्ट हुई क्योंकि मैं कश्मीरी नहीं दिखती हूं. मेरा स्किन टोन वैसा नहीं."

"जब मुझे स्किन टोन के लिए रिजेक्शन मिला तो बुरा लगा था, लेकिन मैंने उम्मीद नहीं छोड़ी. मैं आगे भी ट्राय करती रहूंगी. ये किरदार नहीं तो कोई और ही सही."