18 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी एक्ट्रेस हिना खान लाखों लोगों की प्रेरणा बनी हुई हैं. इस साल उन्हें अपने स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित होने का पता चला था. अब उनका इलाज चल रहा है.
इलाज के बीच एक्ट्रेस अपने काम को भी पीछे नहीं छोड़ रही हैं. हाल ही में एक फैशन शो में हिना रैंप वॉक करने पहुंची थीं. यहां उन्हें दुल्हन के लिबास में देखा गया.
हिना खान का दुल्हन अवतार फैंस को खूब पसंद आया. एक्ट्रेस ने खूब अदाओं और ग्रेस के साथ रैंप पर वॉक की. अब वो अस्पताल में इलाज के लिए वापस लौट गई हैं.
हिना खान ने सोशल मीडिया पर अपने अस्पताल के रूम की फोटो शेयर की है. तस्वीर में उनके बेड, हाथ में लगी ड्रिप और अन्य चीजों को देखा जा सकता है.
इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'वापस यहां आ गए हैं. महीने का वो दिन है. दुआ.' हिना का इशारा अपनी कीमो थेरेपी की ओर है, जिसके लिए वो अस्पताल पहुंची हैं.
कैंसर से अपनी जंग के बीच हिना खान अपनी फिटनेस का भी ख्याल रख रही हैं. उनका परिवार और करीबियों के अलावा इंडस्ट्री के स्टार्स भी उनके सपोर्ट में खड़े हैं.
कुछ दिन पहले हिना खान से मिलने एक्ट्रेस महिमा चौधरी अस्पताल पहुंची थीं. महिमा चौधरी ने भी कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का सामना किया हुआ है.