5 June 2024
Credit: Hina Khan
मिनी टीवी पर हिना खान का शो 'नामाकूल' काफी हिट हो रहा है. हाल ही में एक इंटरव्यू में हिना ने फैन की उस हरकत के बारे में बताया जो सेट पर एक ने की थी.
हिना ने कहा- मैं उत्तराखंड में शूट कर रही थी. वो एक लाइव लोकेशन थी. ऐसे में मेरे से कई लोग मिलने आते थे. एक फैन जो कि यंग लड़की थी वो हर दिन मेरे से मिलने आती थी.
"मुझे बस देखती रहती थी. मैं उससे मिली, बात की और समय बिताया करती थी. कुछ दिनों तक ऐसा चला. फिर मैं थोड़ा अनकम्फर्टेबल महसूस करने लगी."
"मैंने अपनी टीम से कहा कि वो उस लड़की से कहे कि आसपास की लोकेशन देख ले. मेरे पास न बैठी रहे. पर वो कुछ ज्यादा ही मुझे अनकम्फर्टेबल महसूस कराती थी."
"उसको एक दिन लगा कि मैं अच्छा महसूस नहीं कर रही हूं तो वो उस दिन चली गई ये बोलकर कि मैं कल आती हूं. मुझे शॉक तब लगा, जब मैं एक सीन कर रही थी जो कि रोने वाला था."
"मैंने शूट किया. आंसू पोंछकर मैंने टिशू पास खड़े लड़के को दे दिया. उसने वो कूड़े में फेंक दिया. उस लड़की ने कूड़े में हाथ डालकर वो टिशू निकाला जिससे मैंने आंसू पोंछे थे."
"मेरे लिए ये देखना बहुत शॉकिंग था. मैं काफी दिनों तक इस किस्से को लेकर डिस्टर्ब रही. मेरे दिमाग पर असर हुआ. मैं अपने हर फैन की इज्जत करती हूं. पर कुछ लोग जो बाउंड्री पार करते हैं, वो मेरे लिए सही नहीं."