कैंसर में बॉयफ्रेंड ने की सेवा, दबाए पैर-खिलाया खाना, हिना खान बोलीं- उसने अपना सिर भी मुंडवाया

26 JAN 2025

Credit:  Instagram

मशहूर एक्ट्रेस हिना खान लंबे समय से ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. हिना का इलाज चल रहा है.

बॉयफ्रेंड को हिना ने कहा शुक्रिया

हिना के मुश्किल वक्त में उनका परिवार और बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल साए की तरह उनके साथ रहे. परिवार के साथ हिना के बॉयफ्रेंड रॉकी भी उनकी खूब सेवा कर रहे हैं. 

हिना ने अब बॉयफ्रेंड की तारीफ में एक पोस्ट शेयर की है. हिना ने रॉकी संग अपने अच्छे-बुरे पलों के कई मोमेंट्स शेयर किए हैं.

किसी तस्वीर में रॉकी अस्पताल मे अपनी लेडी लव हिना के पैर दबाते नजर आ रहे हैं. कभी वो हिना को अपने हाथों से खाने खिलाते दिखाई दिए और कभी उनके पैरों की मालिश करते नजर आए.

एक वीडियो में रॉकी बीमार हिना का स्किन केयर भी करते दिखे. किसी वीडियो में वो उदास हिना को हंसाते नजर आए. उन्हें सैंडल तक पहनने में मदद करते दिखे.

इतना हेल्पफुल और प्यार करने वाला साथी पाकर हिना की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने खुद को लकी गर्ल बताया है, जो उन्हें रॉकी जैसा इतना सपोर्टिंग और प्यार करने वाला पार्टनर मिला है.

हिना ने कैप्शन में बताया कि कैंसर की वजह से जब उन्हें अपना सिर मुंडवाना पड़ा था तो रॉकी ने भी अपना सिर मुंडवा लिया था. रॉकी की तारीफ में हिना ने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है.

हिना ने लिखा- जब मैंने सिर शेव किया था तो उसने भी अपना सिर मुंडवा लिया था और उसने अपने बालों को तभी बढ़ने दिया जब मेरे सिर पर बाल फिर से उगने लगे. 

हिना ने बताया कि जब रॉकी को उनके कैंसर के बारे में पता चला तो वो अपना हर काम छोड़कर उनकी सेवा में जुट गए. हिना ने बताया कि रॉकी उन्हें पैंपर करने से लेकर खाना खिलाने तक हर काम करते  हैं. 

हिना ने पोस्ट के जरिए रॉकी का दिल से शुक्रिया अदा किया है. दोनों का प्यार देखकर फैंस भी खुश हो गए हैं. फैंस अब उनसे जल्द से जल्द शादी करने को कह रहे हैं.