26 MAR 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस हिना खान लंबे समय से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. हिना का इलाज चल रहा है. हालांकि, बीमारी में भी वो खुद को सुपर एक्टिव रखती हैं.
हिना ने अब लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उन्हें कैंसर होने पर उनकी मां को कितना तगड़ा झटका लगा है. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि अगर उनके पिता जिंदा होते तो वो उनकी बीमारी पर किस तरह रिएक्ट करते.
पिंकविला संग बातचीत में हिना खान ने बताया कि उनकी मां कई दफा अपने दर्द और उदासी को उनसे छुपाने की कोशिश करती हैं. छिपकर बालकनी में रोती हैं.
हिना खान बोलीं- कभी-कभी वो मेरे सामने भी रोती हैं. नमाज में भी वो बहुत रोती हैं.
बता दें कि हिना के पिता का अप्रैल 2021 में कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया था. हिना ने बताया कि अगर उनके पिता आज जिंदा होते तो वो बिल्कुल भी सहन नहीं कर पाते.
हिना खान बोलीं- उनके बस की ही नहीं थी ये बर्दाश्त करना. वो मुझे क्वीन की तरह ट्रीट करते थे. मेरे पापा नहीं देख पाते. सवाल ही नहीं. अच्छा ही है कि उन्होंने मुझे इस हालत में नहीं देखा है.
हिना ने हाल ही में ये भी बताया था कि कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल साए की तरह उनके साथ रहे
बॉयफ्रेंड की तारीफ में हिना ने कहा था- मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे लाइफ में इतना अच्छा पार्टनर मिला है. हर लड़की रॉकी की तरह पार्टनर डिजर्व करती है.