बॉयफ्रेंड से मिली कैंसर की खबर, नहीं टूटीं हिना, 10 मिनट बाद घरवालों संग खाया मीठा

9 JAN

Credit: Instagram

हिना खान सुपर स्ट्रॉन्ग लेडी हैं. तभी तो फैंस ने उन्हें शेर खान का टैग दिया है. हिना ब्रेस्ट कैंसर का ट्रीटमेंट ले रही हैं.

हिना का छलका दर्द

बीमारी के बीच हिना हर दिन फैंस को अपने हौसले से मोटिवेट करती हैं. अपनी कैंसर जर्नी को पॉजिटिवली लेकर आगे बढ़ रही हैं.

हाल ही में वो डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेज सुपर डांसर स्पेशल का हिस्सा बनीं. वहां हिना ने अपनी कैंसर जर्नी पर बात की.

हिना ने उस पल को याद किया जब उन्हें पहली बार मालूम पड़ा कि वो कैंसर से जूझ रही हैं. बॉयफ्रेंड रॉकी ने उन्हें ये न्यूज ब्रेक की थी.

जज गीता कपूर ने पूछा- आप बहादुर हैं, लेकिन कोई तो मोमेंट होगा जहां आपको पता चला कि मैं इस तरह से अपनी बीमारी का ट्रीटमेंट करूंगी.

वो कहती हैं- जिस रात मुझे पता चला, मेरे पार्टनर घर आए थे, डॉक्टर ने मुझे कॉल नहीं किया था. रॉकी ने बताया कि मैलिग्नेंसी है. रिपोर्ट पॉजिटिव है.

10 मिनट के बाद मैंने ऊपर देखा मुझे क्लिक हुआ कि रॉकी के घर आने से पहले मैंने अपने भाई को कहा था कि आज मेरा फालूदा खाने का मन है.

कहीं ना कहीं मुझे क्लिक हुआ कि घर में मीठा आया है. अच्छा ही होगा. इसे पॉजिटिवली लो. चलो मीठा खाते हैं. हिना की ये जर्नी सुन सबने उन्हें सलाम किया.

शो में एक्ट्रेस ने अपना फेवरेट गाना 'लग जा गले' भी गाया. इससे पहले हिना बिग बॉस 18 में आई थीं. जहां सलमान ने उन्हें ठीक होने का भरोसा दिलाया था.