कैंसर को मात दे चुकीं महिमा चौधरी, हिना का बनीं सहारा, दिया लड़ने का हौसला

13 Sept 

Credit: Instagram

हिना खान ब्रेस्ट कैंसर की जंग का बहादुरी से सामना कर रही हैं. वो इंस्टा पर अपनी इस जर्नी के बारे में अक्सर बताती हैं.

हिना का स्पेशल पोस्ट

एक्ट्रेस ने बॉलीवुड डीवा महिमा चौधरी के नाम स्पेशल पोस्ट लिखा. क्योंकि 13 सितंबर को महिमा का जन्मदिन है, इसलिए ये पोस्ट उनको डेडिकेटेड है.

हिना ने अस्पताल के बेड से महिमा संग अपनी फोटो शेयर की है. दोनों लेडीज कैमरा को पोज देते हुए मुस्कुरा रही हैं.

हिना के मुताबिक, ये तस्वीर उनके सबसे पहली कीमोथेरेपी के दिन ली गई थी. तब महिमा ने अचानक अस्पताल आकर उन्हें सरप्राइज किया था.

कैंसर से जंग जीत चुकी महिमा ने उन्हें गाइड किया, मोटिवेट किया और जिंदगी की सबसे मुश्किल जंग से लड़ने का रास्ता दिखाया.

वो लिखती हैं- महिमा हीरो हैं. वो सुपर ह्मयून हैं. वो मुझे मिलने आई ताकि मेरी जर्नी उनकी तुलना में आसान रहे. उन्होंने मेरी स्प्रिट को उठाया, मुझे कंफर्ट किया.

उनकी कठनाईयां मेरे लिए जिंदगी का सबक बनी. उनका प्यार, उदारता मेरी हिम्मत बनी. हम दोस्त बने, अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.

उन्होंने मुझे कभी ऐसा फील नहीं कराया कि इस जर्नी में मैं अकेली हूं. मुझे भरोसा दिया कि मैं भी ये जंग जीत जाऊंगी. हैप्पी बर्थडे लव.

मालूम हो, महिमा को भी ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. लेकिन जिंदगी जीने के अपने मजबूत इरादों के साथ उन्होंने कैंसर को मात दी.