दर्द में जी रहीं हिना, अस्पताल से शेयर की ब्लड सैंपल की फोटो, लिखा- बस इतना ही...

27 Aug 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस हिना खान अपनी लाइफ के सबसे चैलेंजिग फेज में हैं. वो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं.

हिना का कैंसर ट्रीटमेंट

खुद को मोटिवेट और पॉजिटिव बनाए रखने की वो पूरी कोशिश करती हैं. ट्रीटमेंट की वजह से उन्होंने एक्टिंग और जिम नहीं छोड़ी है.

हिना ने इंस्टा पर नई फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने अपनी हालिया लाइफ की झलक दिखाई है.

तस्वीर में ढेर सारे ब्लड सैंपल रखे हुए हैं. ये सभी हिना के ब्रेस्ट कैंसर ट्रीटमेंट के लिए जाने हैं.

ब्लड सैंपल की 9 बोतल टेबल पर रखी हुई है. इस पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने लिखा है- बस इतना ही...

फैंस हिना की ये पोस्ट देखकर इमोशनल हो रहे हैं. उन्होंने एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की दुआ की है.

हिना लाइफ को पॉजिटिवली जी रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी मां का जन्मदिन सेलिब्रेट किया.

उनकी मां ने बर्थडे केक काटने से पहले बेटी के जल्द ठीक होने की दुआ की. मां-बेटी ने साथ में फोटो क्लिक कराईं.